टोटो चालक की बेटी ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की | बेलाकोबा निवासी बिपाशा मोदक ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में 500 में से 470 अंक हासिल किए, जिससे परिवार वाले काफी खुश है | बिपाशा के पिता बलराम मोदक पेशे से एक टोटो चालक हैं और मां जयंती मोदक एक गृहिणी हैं। इनका घर बेलाकोबा के मोदक मोहल्ले में है। वर्तमान में इसी टोटो की कमाई से उनका गरीब परिवार गुजारा करता है। बिपाशा को माध्यमिक परीक्षा में 700 में से 647 अंक मिले और अब उसे उच्च माध्यमिक में 500 में से 470 अंक मिले हैं। बिपाशा के पिता अपने बेटी की इस सफलता से काफी खुश है |
लाइफस्टाइल
टोटो चालक की बेटी ने पिता का नाम किया रोशन
- by Gayatri Yadav
- May 25, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 402 Views
- 2 years ago
