आज एवरेस्ट दिवस है और माउंट एवरेस्ट की कहानी को लेकर जैसा की आप सभी को पता है, हर वर्ष 29 मई को अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है और जब जब बात आती है, माउंट एवरेस्ट फतह की तब जेहन में दो ही नाम सामने आते हैं | एक नेपाली शेरपा तेनजिंग नोर्गे और दूसरा न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी का कल 29 मई है और इसी दिन 1953 में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहली बार कदम रखने वाले इंसानों में तेनजिंग नोर्गे हुआ एडमंड हिलेरी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया | इसके पहले भी कई बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई की बहुत बार कोशिश की गई जो असफल रहे थे।
भले ही नेपाली शेरपा तेनजिंग नोर्गे और न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी ने 29 मई 1953 को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई में सफलता प्राप्त की थी, परंतु अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस की शुरुआत काफी बाद में हुई थी | भारत और दुनिया भर के अन्य देशों में भी 29 मई को अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट डे के रूप में मनाया जाता है |
लाइफस्टाइल
आज है, एवरेस्ट दिवस !
- by Gayatri Yadav
- May 29, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 925 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में NBU कार्निवल का आयोजन !
December 18, 2024