September 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

अब कंचनकन्या एक्सप्रेस नक्सलबाड़ी स्टेशन पर रुकेगी !

देश लगातार प्रगति कर रहा है | भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, हम लंदन को भी पीछे छोड़ चुके हैं | राजू बिष्ट ने यह सारी बातें संवाददाता से मुखातिब होते हुए कहा , बता दे राजू बिष्ट आज नक्सलबाड़ी स्टेशन पर , कंचनकन्या एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे |
कंचनकन्या एक्सप्रेस नक्सलबाड़ी स्टेशन से होकर गुजरती थी, लेकिन वह नक्सलबाड़ी स्टेशन में नहीं रुकती थी और नक्सलबाड़ी क्षेत्र के लोगों की काफी समय से मांग थी कि, कंचनकन्या एक्सप्रेस नक्सलबाड़ी स्टेशन पर रुके | आज नक्सलबाड़ी क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा किया गया | अब से कंचनकन्या एक्सप्रेस नक्सलबाड़ी स्टेशन पर रुकेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *