December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

सिलीगुड़ी में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं !

देखा जाए तो सिलीगुड़ी शहर अपने आप में ही खास है और जो भारत के मानचित्र में एक अलग पहचान रखता है | यह पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार है | चारों तरफ पर्वतों से घिरा यह छोटा सा शहर सिलीगुड़ी अब अपनी खासियत के लिए नहीं बल्कि अपराधिक घटनाओं के लिए जाना जाने लगा है | हर छोटी से बड़ी आपराधिक घटना इन दिनों सिलीगुड़ी शहर में घट रही हैं | मादक पदार्थ की तस्करी से लेकर खुलेआम हत्या जैसे वारदात अब सिलीगुड़ी शहर में होने लगे हैं, कुछ दिनों पहले से सिलीगुड़ी शहर में कत्लेआम की घटनाएं घटी थी, जिससे सिलीगुड़ी वासियों के साथ पुलिस प्रशासन की भी रातों की नींद उड़ गई थी और आज फिर गृहवधु की हत्या का मामला सामने आया है | जानकारी अनुसार यह घटना भक्तिनगर थाना अंतर्गत समर नगर इलाके की बताई गई है | मृतिका की पहचान शिउली राय के रूप में की गई है | बताया गया है कि 4 वर्ष पहले नारायण राय के साथ उसका विवाह हुआ था | आरोप है कि अक्सर नारायण अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था शिउली ने इसकी शिकायत अपने पिता व बहनों से की थी और उन्होंने भी नारायण को काफी समझाया, लेकिन वह ना माना | शिउली राय का शव बरामद किया गया | घटना के बाद शिउली राय के परिवार वालों ने भक्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज की और आरोप लगाया कि उसके पति ने पहले उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर उसे फंदे से लटका दिया | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया | आखिर कब तक सिलीगुड़ी में ऐसे वारदात होते रहेंगे आखिर पुलिस प्रशासन क्यों नाकाम हो रही है | यह पहला मामला नहीं इसे पहले भी सिलीगुड़ी में कई बार गृहवधू की अस्वाभाविक मृत्यु के मामले सामने आए है | शायद अब पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने होगी, क्योंकि बार-बार इस तरह के वारदात पुलिस की छवि को खराब कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *