December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
घटना

आदिवासी सेंगल अभियान ने किया भारत बंद का आह्वान !

आदिवासी सेंगल अभियान ने आज 15 जून को भारत बंद का आह्वान किया | जिसके कारण दालखोला रेल फाटक पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया, जिससे कई ट्रेन दालखोला सहित विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रही | प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई | इस दौरान पुलिस बल भारी मात्रा में तैनात थी | आदिवासी सेंगल अभियान ने इससे पहले भी बंगाल बंद का आह्वान किया था और आज भारत बंद का आह्वान किया | इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि, यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वे आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *