December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

चंपासारी के व्यवसाई के अपहर्ता बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे!

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की इस बात के लिए प्रशंसा करनी चाहिए कि शनिवार को चंपासारी बाजार से अपहृत व्यवसाई प्रभाकर सिंह उर्फ दीपक को मात्र 12 घंटे के अंदर सही सलामत ढूंढ निकाला और उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के वरिष्ठ अधिकारी, एसओजी तथा डीडी टीम निश्चय ही प्रशंसा की हकदार है. जिन्होंने बहुत कम समय में अपहृत व्यापारी का सुराग मालूम करके उसे सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि व्यापारी के अपहरणकर्ता अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं. पर जैसा कि सूत्र बता रहे हैं कि आज रात अथवा कल सुबह तक व्यापारी के अपहरणकर्ता पुलिस की हिरासत में होंगे! हालांकि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारी अभी इस बारे में कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं.

आज उस वैन चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया जो अपहरण की वारदात के समय कथित रूप से अपहरणकर्ताओं के साथ था और घटना के समय गाड़ी चला रहा था. उसका नाम जावेद शेख बताया जा रहा है. पुलिस के अधिकारियों ने 1 दिन पहले ही व्यापारी के अपहरणकर्ताओं की वैन बरामद कर ली थी. इसी वैन से व्यापारी का अपहरण कर ले जाया गया था. आज वैन के चालक को भी पुलिस ने जलपाईगुड़ी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है. उसे अदालत में प्रस्तुत कर पुलिस ने रिमांड में लिया है.

सूत्र बता रहे हैं कि व्यापारी के अपहरणकर्ता अब ज्यादा दूर नहीं है और पुलिस कभी भी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अपहरणकर्ताओं के छिपे होने का पता चल गया है. पुलिस वहां कभी भी छापे मार सकती है.

अपहृत व्यवसाई की सकुशल बरामदगी के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक टीम बनाई थी. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से ही प्रभाकर सिंह उर्फ दीपक को सही सलामत बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर सिंह उर्फ दीपक का अपहरण पैसे के लिए किया गया था. अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने व्यवसाई के परिवार से संपर्क साध कर पैसे की डिमांड की थी. पुलिस टीम ने व्यापारी को सकुशल बरामद करने के लिए एक जाल बिछाया. व्यापारी के घर वाले पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे थे.

पुलिस की निगरानी में ही 1 करोड़ रुपए में डील हुआ था. जब व्यापारी के घर वाले पैसे लेकर अपहर्ताओं के बताए गए ठिकाने पर पहुंचे तो उनके साथ पुलिस की टीम भी चल रही थी. लेकिन इस बीच अपहर्ताओं को पुलिस की चाल का पता चल गया था. लिहाजा उन्होंने बगैर पैसे के ही व्यापारी को सकुशल छोड़ दिया लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ सके. पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ताओं का एक साथी पकड़ा गया है, इसलिए बाकी लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

आपको बताते चलें कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के निवासी प्रभाकर सिंह का शनिवार को सुबह में ही फिल्मी तरीके से बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया था. प्रभाकर सिंह का रेगुलेटेड मार्केट में कारोबार है. व्यापारी के अपहरण की पृष्ठभूमि में पुलिस कई बातों पर मंथन कर रही है. कहीं उनके अपहरण में अपनों का ही तो हाथ नहीं या फिर ईर्ष्या या मनमुटाव के कारण व्यापारी का अपहरण किया गया. सूत्रों ने दावा किया कि अपहरण का मास्टरमाइंड जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *