सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय संलग्न इलाके में छिनताई | जानकारी अनुसार 8 जुलाई दोपहर को एक छात्रा बाजार से हॉस्टल लौट रही थी, उस दौरान बाइक पर दो युवक आए और छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन व बैग छीन कर भाग गए | घटना को देख स्थानीय लोगों ने युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक घटना स्थल से फरार हो गए | छात्रा के परिवार वालों ने मामले को लेकर माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई | शिकायत के आधार पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
दिनदहाड़े छात्रा के साथ छिनताई !
- by Gayatri Yadav
- July 9, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 360 Views
- 1 year ago