November 27, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर केंद्र ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में!

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने के बाद इसकी गूंज राज्य से लेकर देशभर में सुनाई पड़ रही है.भाजपा, कांग्रेस और विभिन्न दलों ने चुनाव में हिंसा की निंदा की है. राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है. वे दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और इसकी रिपोर्ट सौंप सकते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय बंगाल में हिंसा को लेकर काफी गंभीर है. पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 35 से ज्यादा लोगों की चुनावी हिंसा में मौत हो चुकी है. राज्य में चुनाव के दिन बूथ लूटने, मत पेटियां लूटने, बमबाजी, छपा वोट और रक्तरंजित खेल के बाद भाजपा ने हिंसा ग्रस्त इलाकों में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है.

भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, सत्यपाल सिंह, राजदीप रॉय और रेखा वर्मा को शामिल किया गया है. कमेटी बंगाल में हिंसा ग्रस्त इलाकों में जाकर हिंसा के कारणों की जांच करेगी और इसकी पूरी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी. यह प्रतिनिधिमंडल आज बंगाल आ रहा है.

ऐसा समझा जा रहा है कि भाजपा प्रतिनिधि मंडल की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार कोई कदम उठा सकती है. राजनीतिक पंडित और विश्लेषक इसकी संभावना व्यक्त कर रहे हैं. क्योंकि उधर राज्यपाल भी केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं. आज पश्चिम बंगाल में 696 बूथों पर केंद्रीय बलों की मौजूदगी में पुनर्मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सर्वत्र शांति रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *