सिलीगुड़ी: एक बार फिर चोरी के मामले में भक्तिनगर थाने की पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है | जानकारी अनुसार 19 जुलाई देर रात भक्ति नगर थाना अंतर्गत दो अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटना घटित हुई थी | एक ओर चोरों ने कमलानगर स्थित एक मंदिर से माइक और एंपलीफायर चुरा लिया था |
वहीं दूसरी ओर डनबॉक्सको मोड़ के नजदीक एक बिल्डिंग के नीचे से लगभग 300 केजी का नवनिर्मित आयरन स्लैब को चोर ने गायब कर दिया था।
दोनों चोरी की घटना को लेकर भक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी ।
भक्तिनगर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, 12 घंटे के अंदर दो चोर को भक्ति नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया |
दोनों चोरों से पूछताछ के बाद चोरी के सामान को भी बरामद किया गया | दोनों आरोपी के नाम सोनाई दास और बचनु मालपुरिया बताया गया है |
दोनों आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
चोरी के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- July 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3106 Views
- 1 year ago