महेश्वरी सेवा ट्रस्ट की ओर से रानीडांगा एसएसबी गेट के विपरीत उत्तर बंग महेश्वरी कालेज स्थापित किया गया है और इसी सत्र से कोलज में पढ़ाई शुरू हो रही है। उक्त विषयों को लेकर सोमवार 24 जुलाई को एक संवाद दाता सम्मेलन द्वारा संस्था के चेयरमैन गौरी प्रसाद तौसनीवाल ने कहा कि, समाज सेवा के लक्ष्य को रखते हुए, शिक्षा के माध्यम से कालेज का निर्माण किया गया है और यहां आर्ट्स और कॉमर्स में सामान्य और स्नातक की पढ़ाई होगी।
कालेज केंद्र की नई शिक्षा नीति और एनबीयू द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार ही संचालित होगी। यहां आने वाले छात्र – छात्राओं को सभी प्रकार की आउटडोर और इंडोर खेलकूद की सुविधाएं दी जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे कैंपस में करीब 80 सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसके अलावा यहाँ कैंटीन सुविधा, लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधाएं भी छात्रों को मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, यहां प्रथम वर्ष के लिए नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए प्रतिभा उत्थान स्कालरशिप भी दी जाएगी। इस संवाद दाता सम्मेलन के दौरान कालेज के प्रिंसिपल डा. आंबरे शर्मा, महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुजीत बिहानी समेत अन्य उपस्थित थे।