सिलीगुड़ी: हिरण के सींग के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार | जानकारी अनुसार एसओजी और बागडोगरा थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान गोविंद मंडल और प्रीतम राय नामक दो व्यक्ति को हिरण के सींग के साथ गिरफ्तार किया | वहीं गोविंद मंडल आमबाड़ी और प्रीतम राय अलीपुरद्वार बीरपाड़ा के निवासी बताए गए हैं | एसओजी और बागडोगरा थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर दोनों को हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान उनके बैग से तीन हिरण के सींग को बरामद किया, जिसका अनुमानित बाजार भाव करोड़ों रुपया आंका गया है | पुलिस ने हिरण के सींग को जब्त कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |
उत्तर बंगाल
जुर्म
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
हिरण के सींग के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- November 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 443 Views
- 1 year ago
