सिलीगुड़ी में थ्री व्हीलर ऑटो चालकों चालकों की मुसीबत आज सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रेफिक गार्ड ने बढ़ा दी, जब कागजात ठीक नहीं होने अथवा रूट परमिट, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण के अभाव में अथवा अन्य कारणों से ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी ने उनका मोटा चालान काटा. दार्जिलिंग मोड़ से लेकर चेक पोस्ट के रूट में अनेक थ्री व्हील चालकों को जंक्शन ट्रेफिक गार्ड के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा और उनके चालान काटे.
आज एक लंबे समय के बाद सिलीगुड़ी में यह नजारा देखा गया. अब तक टोटो अथवा ऑटो के खिलाफ सिलीगुड़ी ट्रैफिक विभाग की कार्रवाई आपने देखी और सुनी होगी. लेकिन काले व पीले रंग के विशेष थ्री व्हीलर के खिलाफ पुलिस का यह अंदाज आपने पहली बार अथवा एक लंबे समय के बाद देखा होगा. जो जहां मिला, पुलिस ने वहीं दौड़ा दिया और पकड़कर उनका चालान काट लिया. यूं तो सिलीगुड़ी में इस विशेष प्रकार के थ्री व्हीलर कम ही चलते हैं. ऐसे में उनकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. परंतु मुख्य मार्ग पर और खासकर दार्जिलिंग मोड़ एरिया में ऐसे काले और पीले थ्री व्हीलर खूब चलते हैं. आज उन पर शामत आ गई.
जंक्शन ट्रेफिक गार्ड के आई सी एस दत्ता के नेतृत्व में पुलिस ने यह अभियान चलाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले समय में सिलीगुड़ी के अन्य ट्रैफिक गार्ड भी कुछ इसी तरह के अभियान की योजना बना रहे हैं.पुलिस के अभियान का मुख्य केंद्र रेगुलेटेड मार्केट था, जहां ट्रेफिक गार्ड के लोग थ्री व्हीलर को रोक कर उनके कागजात देख रहे थे. अधिकांश थ्री व्हीलर चालकों के पास कोई पुख्ता कागजात नहीं थे. इसलिए उनका चालान काटा गया.
जिन विशेष थ्री व्हीलर चालकों के चालान काटे गए, उनमें से कई के रूट परमिट नक्सलबाड़ी अथवा खोड़ीबाड़ी के थे. लेकिन वह सिलीगुड़ी में चल रहे थे. उनके चालान काटे गए. कई थ्री व्हीलर चालक प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं रखे थे. इसलिए उनके भी चालान काटे गए. कुछ लोगों के पेपर ही नहीं थे. जबकि कुछ लोगों के पेपर आधे अधूरे थे.उनके भी चालान काटे गए. सूत्रों ने बताया कि 15 से 20 विशेष थ्री व्हीलर चालकों के चालान काटे गए और उनसे ₹100000 से अधिक की राशि वसूल की गई.
जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के सूत्रों ने बताया कि थ्री व्हीलर चालकों को बताया गया है कि वे अपना कागज दुरुस्त रखें. आज एक तरह से उन्हें चेतावनी दी गई है. अगर भविष्य में उन्होंने कागजात दुरुस्त करके नहीं रखे तो उनके खिलाफ इससे भी ज्यादा कठोर कार्रवाई की जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि भविष्य में अनियमित अथवा अवैधानिक रूप से गाड़ी चलाने वाले थ्री व्हीलर ऑटो चालक चालकों की गाड़ी भी बरामद की जा सकती है.
आज सिलीगुड़ी के एक विशेष प्रकार के थ्री व्हीलर चालकों पर यह गाज गिरी है तो छठ पूजा के बाद टोटो चालकों पर भी गाज गिर सकती है. क्योंकि इस संदर्भ में पहले ही सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने स्पष्ट कर दिया है कि छठ पूजा के बाद टोटो को लेकर एक बैठक की जा सकती है. आपको बताते चलें कि सिलीगुड़ी में ट्रैफिक की बढती समस्या के लिए टोटो को जिम्मेदार माना जा चुका है. दीपावली अथवा पूजा से पहले ट्रेफिक गार्ड का यह अभियान थ्री व्हीलर चालकों के लिए एक झटका जरूर कहा जा सकता है, पर इसका असर टोटो तथा अन्य वाहनों पर भी आने वाले समय में पड़ते देखा जा सकता है.