November 25, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

दीवाली से पहले ही सिक्किम में आई दीवाली! बना नंबर वन!

दीवाली आने में 3 दिन है. लेकिन सिक्किम आज ही दीवाली मना रहा है. चारों तरफ खुशियां और समृद्धि बरस रही है. तीस्ता त्रासदी को भूलकर सिक्किम अपने स्वाभिमान और संप्रभुता पर गर्व कर रहा है. सिक्किम के साथ आज एक नया इतिहास जुड़ गया. या कहें कि सिक्किम ने एक और नया इतिहास रच दिया है. अब सिक्किम ने देश के सभी राज्यों में सबसे अमीर राज्य का दर्जा हासिल किया है. सिक्किम ने अर्थव्यवस्था और समृद्धि के वर्ग में देश के 10 प्रमुख अमीर राज्यों को पीछा छोड़ते हुए नंबर वन के दर्जे को हासिल किया है.सिक्किम जैसे छोटे राज्य के लिए निश्चित रूप से यह गौरव और स्वाभिमान की बात है.

सिक्किम में संस्कृति, धर्म, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विकास हुआ है. सिक्किम दुनिया का पहला ऐसा राज्य है, जहां की जैविक खेती दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सिक्किम सरकार ने अपनी प्रजा के सुख और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है, जिसका लाभ सिक्किम के नागरिक उठा रहे हैं. सिक्किम सरकार की योजना बच्चों से लेकर हर उम्र व वर्ग के लिए है.

देश में सिक्किम पहला ऐसा राज्य है, जहां घर-घर में सरकारी नौकरी में लगे लोग मिल जाएंगे. इसके अलावा यह प्रदेश धर्म, आस्था, सामाजिकता, शिष्टाचार और अनुशासन के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है. सिक्किम में जब तब प्राकृतिक विपदाएं आती रहती है,लेकिन सिक्किम जल्दी ही इनसे उबर जाता है. प्रशासनिक क्षेत्र में भी सिक्किम ने रिकॉर्ड कायम किया है. पहली बार सिक्किम ने देश के सभी अमीर राज्यों में नंबर वन की पोजीशन प्राप्त कर साबित किया है कि उसका मुकाबला देश का कोई अन्य राज्य नहीं कर सकता.

. सिक्किम में प्रति व्यक्ति सालाना कमाई 5.19 लाख रुपए है. इसी बात से समझ सकते हैं कि सिक्किम के लोग कितने अमीर हैं. भारत के टॉप 10 राज्यों में अर्थव्यवस्था और समृद्धि के वर्ग में आकलन किया गया है. इनमें सिक्किम के बाद गोवा का दूसरा स्थान है. गोवा में प्रति व्यक्ति सालाना कमाई 4.72 लाख रुपए है. भारत के टॉप 10 राज्यों में तेलंगाना में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 3.08 लाख रुपए है. तेलंगाना के बाद कर्नाटक का स्थान आता है, जहां प्रति व्यक्ति वार्षिक कमाई 3.01 लाख रुपए है.

इसी तरह से हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, केरल, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति वार्षिक कमाई क्रमशः 2.96, 2.73 ,2.41, 2.33, 2.33 और 2.24 लाख रुपए है. इन सभी राज्यों का पीछा करते हुए सिक्किम ने देश के सबसे अमीर राज्य का दर्जा हासिल किया है. दीपावली से पहले ही मानो सिक्किम में दीपावली आ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *