भैया दूज के साथ-साथ आज बंगाल की सुप्रसिद्ध मिठाई रसगुल्ला की वर्षगांठ भी मनायी गयी. 2017 में कानूनी लड़ाई के बाद बंगाल के रसगुल्ला को जी आई का खिताब मिला था. तब से हर साल 14 नवंबर को बंगाल में रसगुल्ला दिवस मनाया जाता है.
बंगाल का रसगुल्ला पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. विदेश में इसकी काफी मांग है. यहां हर तरह के रसगुल्ले बनाए जाते हैं. शक्कर, गुड़ के अलावा भांति भांति आकार के रसगुल्ले और विभिन्न रंगों के रसगुल्ले दुकानों पर आप देख सकते हैं. सिलीगुड़ी में सुप्रसिद्ध मिठाइयों की कई दुकानें हैं. आज वहां सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई.
ग्राहकों में रसगुल्ले की ज्यादा मांग देखी गई. भैया दूज को लेकर भी मिठाई की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ देखी गई.हर साल बंगाल के मशहूर मिठाई व्यवसाईयों के द्वारा रसगुल्ला दिवस मनाया जाता है. कई कई जगहों पर रसगुल्ला दिवस पर मेले का भी आयोजन किया जाता है. भैया दूज के कारण आज सिलीगुड़ी में मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखी गई.