सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घटित हुई थी और पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया |
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बीते 27 नवंबर को प्रधान नगर थाना अन्तर्गत देवीडांगा के बाबूभासा इलाके में एक खाली घर में बदमाशो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद मकान मालिक ने प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी ।
वही शिकायत के आधार पर 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी करने के आरोप में तीन बदमाशों को नर्मदाबागान इलाके से गिरफ्तार लिया और आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया । कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है | गिरफ्तार आरोपीयो के नाम बाबू सोना सरकार ,संजय महाली, और उमेश छेत्री है | बताया गया है कि,बाबू सोना पोकाइजोत ,संजय महाली देवीडांगा ,और उमेश छेत्री कार्सियांग के निवासी है | पुलिस ने इस मामले में चोरी के सामानों को भी बरामद किया |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- November 30, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3157 Views
- 1 year ago
