सिलीगुड़ी: हरअवैध निर्माण को किया जाएगा ध्वस्त, यह कहना है मेयर गौतम देब का | बता दे कि,
सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता के अवैध निर्माण के खिलाफ सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है | शनिवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के बाद वे संवाद दाताओं से मुखातिब हुए और कहा कि, अवैध निर्माण हुआ तो कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो |
जानकारी अनुसार शुक्रवार को नगर निगम के कर्मचारी वार्ड नंबर 47 के सौमित्र देबनाथ नामक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता के अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे थे, लेकिन उस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा और नतीजा यह हुआ कि, वे अवैध निर्माण ध्वस्त किए बिना ही लौट गए। इस मुद्दे पर जब मेयर से पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि, किसी भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह तृणमूल कांग्रेस हो या किसी और राजनीतिक पार्टी का दल, मेयर ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)