सिलीगुड़ी: सिक्किम के मुख्यमंत्री पहाड़ी मां पर असीम श्रद्धा रखते हैं, समय-समय पर वे सिलीगुड़ी फांसीदेवा इलाके में स्थित पहाड़ी माता मंदिर पहुंचते है और पूजा अर्चना करते है | आज भी सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग मंदिर पहुंचे और श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की |
सिलीगुड़ी: जल्द किया जाएगा सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट का कायाकल्प | राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने थर्मोकपल के इस्तेमाल को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है | उन्होंने व्यवसायियों और प्रशासन को अगले 15 दिनों के भीतर इस निर्णय को लागू करने का आदेश दिया। राज्य सरकार ने सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट को सजाने की योजना बनाई है।
सिलीगुड़ी: हरियाणा पुलिस की टीम ने प्रधान नगर थाने की पुलिस की मदद से सिलीगुड़ी से मजदूर के वेश में छिपे दो डकैतों को गिरफ्तार किया ।
सिलीगुड़ी: यात्री का सामान लेकर फरार होने वाला टोटो चालक गिरफ्तार, पुलिस ने किया लाखों के सामान बरामद |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के बस्ती क्षेत्र में दो हाथी घुस गए और हाथी को देख पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया | सूचना मिलते ही घोषपुकुर रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और इलाके में तैनात हो गए |
सिलीगुड़ी: उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान मचा हड़कंप | आज उच्च माध्यमिक की परीक्षा चल रही थी और परीक्षा समाप्त होने के बाद एक छात्र उत्तर पुस्तिका के स्थान पर प्रश्न पत्र को जमा कर घर की ओर चला गया | इस घटना के बाद स्कूल के शिक्षक सिलीगुड़ी थाने की पुलिस के साथ छात्र के घर पहुंचे और उत्तर पुस्तिका को बरामद किया |
सिक्किम: त्रिशक्तिकोर के जवानों ने फिर से शून्य से नीचे तापमान का सामना करते हुए, बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को बचाया | बता दे कि, आज सिक्किम में अचानक हुई बर्फबारी में 500 से ज्यादा पर्यटक और लगभग 175 वाहन फंस गए | इस मुश्किल की घड़ी में देवदूत बनकर पहुंचे, त्रिशक्तिकोर के जवानों ने पर्यटकों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)