एक बार फिर से सिलीगुड़ी में मासूम तथा अबोध बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. यह घिनौनी वारदात प्रधान नगर थाना अंतर्गत एक इलाके मोहरगांव रबड़ लाइन की है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम होगी.
यह घटना एक अध्यापक से जुड़ी है. हमारे समाज में अध्यापक का सम्मानजनक स्थान है. भारतीय संस्कृति में गुरु और गोविंद में कोई भेद नहीं रखा गया है. एक गुरु, बच्चों को शिक्षा और सुमार्ग बताता है. लेकिन जब वही गुरु इस तरह का दुष्कृत्य करे, तो समाज में बचा क्या रह गया. सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना के अंतर्गत रहने वाले एक ट्यूशन शिक्षक के लिए आप क्या कहेंगे, जब उसने ट्यूशन पढ़ने आई एक नहीं, दो नहीं, तीन तीन मासूम और अबोध बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर डाला! कम से कम चर्चा तो इसी बात की हो रही है.
उस दिन शाम के लगभग 4:30 बजे थे. 19 वर्षीय अभिषेक भेंगरा अपने घर पर ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों का इंतजार कर रहा था. वह प्रतिदिन इसी समय बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. ट्यूशन पढ़ाकर ही वह अपना खर्चा निकालता था. ट्यूटर अभिषेक भेंगरा छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. उससे ट्यूशन पढ़ने वाले ज्यादातर नर्सरी के बच्चे थे.
कुछ देर में बच्चों ने आना शुरू कर दिया. पड़ोस के ही इलाके से तीन बच्चियां भी उससे ट्यूशन पढ़ने आती थी. उनकी उम्र लगभग 5 वर्ष से लेकर 7 साल तक थी. इत्तेफाक से उस दिन बच्चों की उपस्थिति बहुत कम थी. अचानक ही अभिषेक के दिमाग में कुछ और ही चलने लगा. आज वह पढ़ाने के मूड में बिल्कुल नहीं था. वह मासूम और अबोध बच्चियों को घूरने लगा और फिर उन्हें अपने साथ एक कमरे में ले गया और उन्हें बहलाने फुसलाने लगा.
प्रधान नगर थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार अभिषेक भेंगरा ने बच्चियों के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उन्हें इस घटना के बारे में किसी से कुछ नहीं कहने की धमकी दी. यहां तक कि अपने घर वालों को भी नहीं बताने को कहा. लेकिन बच्चियों ने घर लौटकर अपने माता-पिता को सारी बातें बता दी. इसके बाद गुस्साए अभिभावकों ने प्रधान नगर थाना में जाकर ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक अभिषेक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. यह घटना कल रात की है.
प्रधान नगर थाना की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस इस संबंध में आरोपी शिक्षक अभिषेक से पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची तो अभिषेक घर पर ही मौजूद था. पूछताछ के क्रम में पुलिस को कुछ संदेह हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रधान नगर थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आज पुलिस ने आरोपी शिक्षक को सिलीगुड़ी अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. प्रधान नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)