सिलीगुड़ी: बैटमैन, सुपरमैन, स्पाइडर-मैन ये सारी काल्पनिक कहानियां है, लेकिन उसके विपरीत हनुमान रामायण के एक ऐसे पात्र है जो चिरंजीवी के आशीर्वाद के कारण आज भी संसार में जीवित माने जाते हैं | आज भी हवाओं में हनुमान लिखा ध्वज लहराता है | जब भी लोगों को भूत प्रेत का साया महसूस होता है वे हनुमान चालीसा का यह प्रसंग ‘भूत-पिशाच निकट न आवे, महावीर जब नाम सुनावे” के द्वारा हनुमान जी को याद करने लगते हैं, ताकि भूत-प्रेत का साया दूर हो जाए | हनुमान चालीसा में ऐसे बहुत से प्रसंग है जो इस डिजिटल युग में लोगों को आश्चर्यचकित कर जाते है | वैसे ही हनुमान चालीसा में ‘युग सहस्र योजना पर भानु, लील्यो ताहि मधुरा फल जानु।’ इस प्रसंग में यह स्पष्ट होता है कि, पृथ्वी से सूर्य की दूरी कितनी है |
रामनवमी के बाद आज हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में श्रद्धा भाव से मनाया गया | देखा जाए तो सिलीगुड़ी शहर भी भक्तों का शहर है यहां भी हर पर्व और त्यौहार को बड़े धूमधाम से और श्रद्धा भाव से मनाया जाता है | हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भी आज सिलीगुड़ी के विभिन्न मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिली | मल्लागुड़ी के संकट मोचन मंदिर में प्राय हर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ रहती है लेकिन आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह मंदिर में भक्तों का जनसंख्या उमड़ पड़ा था |
भक्त हाथों में पूजन सामग्री के साथ कतार में खड़े दिखे, हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया | हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर संकट मोचन मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, भजन कीर्तन और रामायण पाठ के साथ सुंदर कांड को भी भक्तों के समक्ष सुनाया जाता है | आज विशेष तौर पर भक्तों के लिए प्रसाद और भंडारा का भी आयोजन किया गया |
इसी तरह से फाराबाड़ी नेपाली बस्ती के हनुमान मंदिर में हनुमान जी के जन्मोत्सव को मनाया गया, सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में बनी हुई थी | भक्त दूर-दूर से यहां भगवान के दर्शन करने पहुंचे साथ भगवान को लड्डू का भोग भी चढ़ाया | देखा जाए तो दिन भर सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों के हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया था, ताकि भक्त भगवान से मिलने के बाद खुशी से प्रसाद ग्रहण करें |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)