December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जलपाईगुड़ी जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES, KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: शहर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए मेयर गौतम देब लगातार प्रयास कर रहे है, आज भी मेयर ने जल समस्या को लेकर सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्डों का दौरा किया |

सिलीगुड़ी: दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के दौरान एक स्कूली छात्र डूब गया। मृतक का नाम सायन पाल और वह नक्सलबाड़ी क्षेत्र का निवासी था | इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल पसरा हुआ है |

सिलीगुड़ी: बीती रात पांच लोग एक बाइक पर सवार होकर मेला से घर जा रहे थे, तभी एक कुत्ता बाइक के सामने आ गया, उसी कुत्ते को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गया और यह हादसा घटित हुआ | हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को छोड़ दिया गया |

सिलीगुड़ी: प्रतिबंधित दवाओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से 33 वर्षीय ललिता बर्मन गौरसिंह जोत के निवासी और 38 वर्षीय बल बहादुर तमांग सिक्किम के निवासी बताए गए है | आज आरोपियों को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया |

सिलीगुड़ी: मंगलवार सुबह से रंगापानी पालपाड़ा और रंगापानी निमताला श्मशान घाट पर हाजरा खेल शुरू हुआ। हाजरा का समूह विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धारण कर अस्त्र-शस्त्रों के साथ खेल खेलती है, जो की काफी आकर्षित लगता है |

जलपाईगुड़ी: कुख्यात गौ तस्कर मारा गया | बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात तस्करों के एक बड़े समूह ने जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के खालपाड़ा सीमा से गायों की तस्करी करने की कोशिश की, इसके अलाव तस्करों ने बीएसएफ पर हमला भी किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें एक कुख्यात गौ तस्कर मारा गया |

जलपाईगुड़ी: बैशाखी संक्रांति के अवसर पर उत्तर बंगाल के ऐतिहासिक जलपेश मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी, श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली | इस अवसर पर जलपेश में मेला का आयोजन किया जाता है और विभिन्न सामानों की दुकानें इस मेले की शोभा को बढ़ाती है, व्यापारी भी इस मेले को लेकर काफी खुश रहते हैं, वहीं इस मेले में भारी संख्या में लोग भी पहुंचते हैं |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *