सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात है, ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सकें ।
शुक्रवार 17 मई को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत 06 बटालियन बीएसएफ की बीओपी करण के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक 34 वर्षीय दयाल दास कूचबिहार निवासी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया ।
गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक ने खुलासा किया कि , वह बीते 11 मई को लालमोनिरहाट (बांग्लादेश) में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए हिली सीमा से बांग्लादेश गया था और 17 मई को वह भारत में प्रवेश करने के लिए दाहग्राम अंगारपोटा एन्क्लेव की बिना बाड वाली सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी बीएसएफ के सर्तक सीमा प्रहरियों ने उसे पकड़ लिया | गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक को जब्त मोबाइल फोन के साथ पीएस कुचलीबारी को सौंप दिया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)