November 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
कालिम्पोंग लाइफस्टाइल

मेधावी कौशल विश्वविद्यालय ने मनाया जश्न !

मेधावी कौशल विश्वविद्यालय जश्न ने दो कौशल चैंपियनों सम्मानित किया और जश्न मनाया, जिन्होंने भारत कौशल प्रतियोगिता 2024 में सिक्किम के लिए पहला पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया

गंगटोक: मेधावी कौशल विश्वविद्यालय (MSU) ने दो कौशल चैंपियनों का जश्न मनाया और उन्हें सम्मानित किया, जिन्होंने भारत कौशल प्रतियोगिता 2024 में सिक्किम के लिए पहला पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर गंगटोक के मनन केंद्र में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चाएं की गई, जिसमें विशेष रूप से शिक्षक और छात्र उपस्थित हुए |
नौमती बाजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें माननीय अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए उत्सव का माहौल बनाया गया। विशिष्ट उपस्थित लोगों में मुख्य अतिथि,IPS अक्षय सचदेवा, डॉ. पेमा सेडेन लेप्चा और श्रीमती सुरेखा शर्मा, सुश्री रीता ढकाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए | कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत माननीय अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों के परिचय के साथ हुई, जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसके बाद MSU के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया,साथ ही इस कार्यक्रम में MSU के छात्रों द्वारा एक आकर्षक लोक नृत्य प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि, अक्षय सचदेवा, छात्रों के साथ जीवन शैली से जुड़ी चर्चाएं की, “नए युग की शिक्षा” पर एक विचारोत्तेजक पैनल चर्चा इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में से एक थी। पैनल में कुलदीप शर्मा, अक्षय सचदेवा, डॉ. पेमा सेडेन लेप्चा, श्रीमती सुरेखा शर्मा, पेमा वांगचुक और श्रीमती डी के शर्मा जैसे प्रतिष्ठित अतिथि शामिल थे, जिन्होंने आधुनिक शैक्षिक चुनौतियों और अवसरों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। कार्यक्रम का एक विशेष खंड कौशल चैंपियंस का जश्न मनाने और भारत कौशल प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए समर्पित था |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *