लोकसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की भारी जीत हुई है. जीत और उल्लास के माहौल में साइबर ठगों ने बंगाल की जनता को लूटने का एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. साइबर ठगों की ओर से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर यह संदेश भेजा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी जीत की खुशी में 28 दिनों के लिए 239 रुपए का फ्री में मोबाइल रिचार्ज बंगाल की जनता को कराने का फैसला किया है. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो west bengalfreerecharge.blogspot.com लिंक पर क्लिक करें.
अगर आपके मोबाइल पर कुछ इस तरह के मैसेज आए तो हो जाएं सावधान और भूलकर भी लिंक पर क्लिक न करें. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से इस तरह की कोई पहल नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ऐसे मैसेज को लेकर अब बंगाल पुलिस ने भी लोगों को सावधान करना शुरू कर दिया है. सिलीगुड़ी में भी सिलीगुड़ी मेट्रो पोलिटन पुलिस की ओर से साइबर सेल के अधिकारियों ने ऐसे मैसेज को भ्रामक, ठग और लुटेरा घोषित किया है और जनता को इनसे बचने की सलाह दी है.
सिलीगुड़ी में साइबर ठगी की घटनाएं काफी हो रही है. कभी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग तो कभी कुछ और का झांसा देकर साइबर ठग लोगों को लूट रहे हैं.ऐसे मामले जब सिलीगुड़ी के साइबर सेल में पहुंचते हैं तब पुलिस भी हाथ खड़ा कर लेती है. उल्टे रिपोर्ट करने वालों को ही खरी खोटी सुनाती है. दरअसल साइबर पुलिस के अधिकारी बार-बार लोगों से अनुरोध करते रहे हैं कि साइबर ठग उन्हें किस तरीके से लूट सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद लुटे-पिटे लोग इस बात को समझ नहीं पाते हैं और जब लुट जाते हैं तो पुलिस याद आती है. ऐसे मामलों में पुलिस के पास भी कोई ज्यादा विकल्प नहीं होता.
आजकल सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक मोबाइल यूजर्स के व्हाट्सएप ग्रुप में अथवा फेसबुक में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर 28 दिनों के लिए 239 रुपए का फ्री में मोबाइल रिचार्ज कराया जाएगा. इच्छुक लोग वेस्ट बंगाल फ्री रिचार्ज डॉट blogspot.com लिंक में क्लिक करें. अधिकांश लोग ऐसे मैसेज की सत्यता की परख किए बगैर ही लिंक पर क्लिक कर देते हैं और फिर इसके बाद उनकी मुसीबत होती है शुरू.
कोलकाता में कोलकाता पुलिस की ओर से लोगों को सावधान किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से सतर्कता मूलक संदेश भेजा जा रहा है. उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि अगर आपने उक्त लिंक पर क्लिक किया तो ठगी के शिकार हो सकते हैं. खुफिया विभाग से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ऐसे मैसेज सर्कुलेट करने वालों को गिरफ्तार करने में जुट गई है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को भी चाहिए कि ऐसे भ्रामक विज्ञापनों अथवा तथ्यों को लेकर जनता को सतर्क करे. क्योंकि मुख्यमंत्री की ओर से इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है.
सिलीगुड़ी में आजकल मोबाइल के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसे मैसेज आ रहे हैं. फ्री में मोबाइल रिचार्ज के नाम पर कहीं आप ठगी के शिकार ना हो जाएं, ऐसे में खबर समय की ओर से सिलीगुड़ी के लोगों को सावधान किया जा रहा है. अगर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर अधिक रिटर्न देने की बात की जा रही हो तो उसे इग्नोर कर दें. सिलीगुड़ी में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां पीड़ित लोगों ने 50 लाख से अधिक की रकम गंवा दी. अब वे मुंह के बल गिरे हैं. बिधाननगर में एक व्यक्ति के दो अकाउंट से 77 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर किए गए.पुलिस ने उनमें से 35 लाख रुपए रिकवर किए हैं. इस तरह से सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक इस तरह की साइबर ठगी खूब हो रही है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)