November 9, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

एनजेपी इलाके के लोग आतंक के साए में दिन गुजार रहे!

एनजेपी IOC इलाके में रहने वाले लोग बेहद डरे हुए हैं. शाम होते ही अपने घरों में चले जाते हैं.बाजार में कानाफूसी होती है और उसके बाद कोई किसी से कुछ नहीं कहता और बाजार के बाद सीधा घर लौटता है. पहले लोग देर रात्रि तक घूमा करते थे. परंतु जब से हत्या की वारदातें हुई है, उसके बाद बाजार भी जल्द ही बंद हो जाता है.

शुक्रवार को देर रात एनजेपी स्थित आईओसी के तेल डिपो के सामने एक व्यक्ति को सड़क पर पटक पर चाकू से गोद कर मार डाला गया था. मृतक का नाम कालीपद राय उर्फ गोले बताया जा रहा है. वह रात 1:00 बजे घर लौट रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. उसकी जमकर पिटाई की गई. पेट में चाकू घोंपा और फरार हो गए. बाद में कालीपद राय को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से डॉक्टर ने उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन एक निजी अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.

इस घटना के 24 घंटे बीतते ही रविवार को एनजेपी इलाके में ही अंबिका नगर में एक और व्यक्ति की कैंची घोपकर हत्या करने का प्रयास किया गया. बुरी तरह घायल व्यक्ति का नाम रूद्र सिंह है. वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और पाचकेलगुरी का रहने वाला है. रूद्र सिंह को कुछ युवकों ने फोन करके घर से बाहर बुलाया था. जब वह अंबिका नगर इलाके में पहुंचा तो उस पर कैंची तथा हथियारों से हमला कर दिया गया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. घायल युवक के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रुद्र का कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हो गया था. बताया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते यह हमला हुआ. दोनों ही मामलों में एनजेपी पुलिस ने घातक हथियार समेत पर्याप्त जानकारी जुटा ली है.

एक जमाने में एनजेपी का यह इलाका आपराधिक घटनाओं के लिए कुख्यात था. इस इलाके में कुछ लोगों की दादागिरी चलती थी. यहां गलत से गलत कार्य होते थे. जुआ, सट्टा, शराब आदि के अड्डे को कब्जा करने और रंगदारी वसूलने को लेकर कुछ लोगों का वर्चस्व था यहां. समय के साथ अपराध के क्षेत्र में कमी आई. इसके अलावा विकास कार्य भी बहुत हुए. यहां बस्ती और कालोनियां बस गई. धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होता रहा.

काफी समय के बाद एक बार फिर से यहां आतंक देखा जा रहा है. इसका कारण है इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन डिपो. एनजेपी इलाके में ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन डिपो है. सूत्र बताते हैं कि यहां तेल टैंकरों से तेल चोरी का अवैध कारोबार भी होता रहता है. इस पर भी वर्चस्व की लड़ाई होती रही है .हालांकि पुलिस प्रशासन की कडी निगरानी है. इसके बावजूद यह धंधा काफी समय से यहां फल फूल रहा है. वर्तमान समय में यह इलाका जुए और सट्टे के लिए काफी बदनाम हो चुका है. इलाके में अनेक घरों के लड़के या तो बेरोजगार हैं अथवा कोई काम करना ही नहीं चाहते. उनके लिए जुआ और सट्टा ही कमाई का जरिया है. जहां जुआ और सट्टा का कारोबार होता है, वहां पीने पिलाने का भी काम होता है. जुआ में हारने के बाद नशे के बीच ही दो गुटों में लड़ाई हो जाती है और अंजाम मारपीट और खून खराबा में तब्दील हो जाता है.

कोई 8 महीने पहले कालीपद राय और उसके घर वालों पर जानलेवा हमला हुआ था. काली पद राय के साथ उनके भतीजे कृष्णा, पिंटू और अभिषेक को रात में सड़क पर घेर कर कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था. इस हमले में कृष्णा, पिंटू और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एनजेपी थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. मामले की जांच में पुलिस ने इस हमले के पीछे जुए के खेल में हार जीत को लेकर दो पक्षों में विवाद बताया था. यह इलाका तेल चोरी और जुए के धंधे को लेकर बदनाम है. यही कारण है कि यहां आए दिन मारपीट, गुंडागर्दी और खून खराब होता रहता है. संभवतः उपरोक्त कांड और हत्या की वारदात की पृष्ठभूमि में यही सब बातें हो सकती हैं.

जो भी हो, यहां के लोग बेहद डरे हुए हैं. कुछ लोगों को लगता है कि पुराने दिन लौट आए हैं, जहां गुंडागर्दी खूब होती थी. वे पुलिस पुलिस प्रशासन की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. यहां के कई बुद्धिजीवियों का मानना है कि जब तक पुलिस एनजेपी इलाके में आईओसी, एफसीआई, सीमेंट के गोदाम, रेलवे यार्ड, ट्रक स्टैंड, पार्किंग, होटल, लॉज इत्यादि क्षेत्रों में हो रहे अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगाता, तब तक ऐसी वारदातें यहां होती रहेंगी. उन्होंने बताया कि यहां तेल चोरी, अवैध शराब, नशा, देह व्यापार, जुआ सट्टा आदि धंधा धडल्ले से चल रहा है. यहां रोजाना लाखों रुपए का कारोबार होता है. लोग दिन में जुआ, शराब और नशे में धुत रहते हैं. ऐसे कारोबार पर धाक जमाने के लिए ही बदमाशों के बीच जंग होती रहती है. जब तक इन सभी अवैध गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई जाती, तब तक ऐसी घटनाएं यहां होती रहेंगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *