सिलीगुड़ी: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, बागडोगरा हवाई अड्डा के सम्मेलन कक्ष में सोमवार 24 जून को कार्यशाला सम्पन्न हुई । कार्यशाला का संचालन बिरेन्द्र चौधरी ने किया। कार्यशाला में सभी कार्मिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता मोहम्मद आरिफ़ ने की, उन्होंने उपस्थित सभी कार्मिकों को हिन्दी में कार्य करने की झिझक को दूर करते हुए, उसके प्रयोग को बढ़ावा देने की सलाह दी एवं कार्यशाला से समुचित लाभ उठाते हुए कार्यालय में हिन्दी के प्रयोग को सहज बनाने के लिए सभी को प्रयासरत रहने को कहा। नराकास सिलीगुड़ी की तरफ से संकाय सदस्य की भूमिका यूको बैंक की राजभाषा अधिकारी श्रीमति ऋचा कुमारी ने निभाई। आज की कार्यशाला प्रयोजनमूलक थी, जिसमें तकनीकी शब्दावली, कार्यालय टिप्पणी एवं मूल पत्राचार जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई। संगणक पर यूनिकोड का प्रयोग कर कैसे हिन्दी भाषा का सहज उपयोग करना है इसकी भी जानकारी सभी को दी गई । उपर्युक्त कार्यक्रम में शैलेंद्र नाथ ठाकुर ने काव्य पाठ कर सभी को हर्षित किया। कार्यक्रम में मुख्यतः देवदीप दत्ता, अश्वनी कुमार, स्वपन राय, विक्की कुमार, विश्वजीत कुमार, बिस्मय कुंडु, शेखर दास, सनोज कुमार, सौरभ पटेल, सूरज कुमार पांडा व अन्य उपस्थित हुए । कार्यक्रम का समापन श्रीमति उर्मिला राउत, राजभाषा नोडल अधिकारी सह सदस्य सचिव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)