सिलीगुड़ी: लगातार हो रही बारिश के कारण तीस्ता का जलस्तर बढ़ गया है | बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक, गाजलडोबा तीस्ता बैराज से 1600 क्यूमेक्स से अधिक पानी छोड़ा गया। पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ रहा है, तीस्ता के मेखलीगंज से लेकर बांग्लादेश तक के इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, इसके अलावा दोमहानी से लेकर बांग्लादेश तक के इलाके में येलो अलर्ट जारी किया गया है |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत सिपाही पाड़ा रोड में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है | इस जल जमाव के कारण क्षेत्र के लोगों ने आज जमकर प्रदर्शन किया और इस दौरान क्षेत्र वासियों ने कहा कि, काफी दिनों से यह सड़क बेहाल अवस्था में है और लगातार हो रही बारिश के कारण यह सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है | इस दौरान लोगों ने जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मति की मांग की |
सिलीगुड़ी: वार्ड नंबर 36 में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 36 निरंजन पल्ली निवासी 28 वर्षीय सुदीप सूत्रधर की मृत्यु हो गई है, वही परिवार वालों ने इस मृत्यु को हत्या करार दिया है | पुलिस ने भी इस मामले की छानबीन करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया और सुदीप के दोस्तों को हिरासत में लिया |
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा होने लगता है | वही कैंपस की सड़कों पर कई बार लूटपाट की घटना भी घटित हो चुकी है और विश्वविद्यालय में इस तरह के माहौल को देख अधिकारी चिंतित है | आज इसी मामले को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया | इस बैठक में माटीगाड़ा पुलिस अधिकारी, पंचायत समिति और भी विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए | इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, साथ ही छात्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया |
सिलीगुड़ी: पुलिस ने गौ तस्करों को गिरफ्तार किया | तस्कर फलों की खाली पेटियों की आड़ में गायों की तस्करी करने की योजना बना रहे थे, सिलीगुड़ी बांग्ला-बिहार सीमा पर खोरीबाड़ी पुलिस ने नाका चेकिंग में 29 गाय बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तारकिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)