सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सालुगाड़ा क्षेत्र के डीमडीमा-बेदगाड़ा इलाके में अवैध तरीके से शराब बिक्री के खिलाफ भक्तिनगर थाने के पुलिस ने कल कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया।
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि,उक्त इलाके विभिन्न फास्ट फूड एवं ग्रोसरी के दुकान में अवैध तरीके से देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है।
इसके बाद कल भक्तिनगर थाने के सादा पोशाक पुलिस ने मुहिम चलाकर कई दुकान में छापेमारी की और पुलिस ने एक दुकान से काफी संख्या में विदेशी शराब जब्त किया। वही उस दुकानदार से जब शराब के बारे पूछताछ की गई तो वो वैध कागजात नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान में बड़े पैमाने पर रखा गया विदेशी शराब को जब्त कर लिया | वही फास्ट फूड की दुकान में अवैध तरीके से शराब बिक्री करने के आरोप मे एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया |
साथ ही पुलिस ने यह भी हिदायत दी है कि, अगर किसी भी प्रकार के बिना लाइसेंस के कोई भी शराब बिक्री करता है, तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी | गिरफ्तार महिला की पहचान 29 वर्षीय जुनी सुभा के रूप में किया गया है | वही आज महिला को बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)