पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर आज उप चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. हालांकि कई क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा की भी खबरें आई. कई स्थानों पर अशांति की सृष्टि हुई. कुछ मतदान केंद्रों पर दो दलों के बीच सीधी टक्कर भी हुई. कुछ मतदान केंद्र पर दो दलों के बीच मारपीट भी हुई है.
आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम तक जारी रहा. आज जिन चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए, उनमें से तीन निर्वाचन क्षेत्र कोलकाता में मानिकतला, उत्तर 24 परगना में राणाघाट दक्षिण तथा बागदा में स्थित है. चारों सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
चारों विधानसभा सीटों पर शाम 5:00 बजे तक 62% से ज्यादा का मतदान संपन्न हो चुका था. चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगंज में शाम 5:00 बजे तक 67% ,राणाघाट दक्षिण में 65% से ज्यादा, बागदा में 65% से ज्यादा और मानिकतला में 50% से ज्यादा मतदान हो चुका था. जगह-जगह छिटपुट हिंसा भी हुई है.
हिंसा को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि TMC के गुंडो ने भाजपा के लोगों को वोट देने से रोका. राणाघाट में भाजपा कार्यकर्ता और तृणमूल कांग्रेस के लोग आपस में ही लड़ गए. पारा दंगा में भाजपा कार्यालय को तोड़ दिया गया. जबकि राणाघाट की पूर्ण नगर में दो राउंड गोलियां भी चलने का आरोप लगा है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)