November 24, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के बाजार में चल रहा टास्क फोर्स का डंडा! सब्जियों की कीमत होगी कम!

आज से सिलीगुड़ी के सब्जी बाजारों में टास्क फोर्स ने सब्जियों की कीमत में कमी लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. सिलीगुड़ी का प्रमुख बाजार और उत्तर बंगाल का एकमात्र थोक मंडी संस्थान रेगुलेटेड मार्केट में टास्क फोर्स के लोग उतरे तो सब्जियों की कीमत सुनकर दंग रह गए. आलू, मिर्च,टमाटर, बैंगन, खीरा सबकी कीमत पूछी और व्यापारियों से थोक खरीद के कागजात दिखाने को कहा. लेकिन अधिकांश व्यापारियों ने कोई कागजात नहीं दिखाया. टास्क फोर्स के लोगों ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया. यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सब्जियों की कीमत में कमी नहीं आ जाती.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सब्जियों की कीमत को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने बुधवार को एक बैठक की थी. इस बैठक में जिलाधिकारी प्रीति गोयल ने थोक मंडी से लेकर खुदरा बाजार तक सब्जियों की कीमत को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को अभियान चलाने का निर्देश दिया.यह बैठक दार्जिलिंग जिला शासक की अध्यक्षता में हिलकार्ट रोड स्थित सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय में हुई थी जिसमें रेगुलेटेड मार्केट कमेटी के सचिव, मंडी के व्यापारी, कृषि व मछली पालन विभाग के अधिकारी, पुलिस की एनफोर्समेंट ब्रांच समेत टास्क फोर्स के अधिकारी शामिल हुए.

टास्क फोर्स का यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. टास्क फोर्स के लोग सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों का मुआयना करेंगे और व्यापारियों को कीमत कम करने के उपाय बताएंगे. टास्क फोर्स के लोग ज्यादा मुनाफा कमाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है कि 10 दिनों के अंदर सब्जियों की कीमत में कमी लाने के लिए जो भी कदम हो, उठाए जाएं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पुलिस और टास्क फोर्स का यह अभियान लगातार चलता रहेगा. कुछ लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि टास्क फोर्स के इस अभियान से किसी को कुछ फायदा होने वाला नहीं है. सब्जियों की कीमत में भारी छलांग केवल बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश के बाजारों में देखी जा रही है.

परंतु यह पूरी तरह सत्य नहीं है. कोलकाता के बाजारों पर इसका अच्छा असर पड़ा है. वहां सब्जियों की कीमत में गिरावट आई है. बुधवार से कोलकाता में टास्क फोर्स का अभियान चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स के सदस्यों और एनफोर्समेंट ब्रांच की टीम ने कोलकाता के विभिन्न बाजारों का औचक निरीक्षण तथा छापामारी शुरू कर दी. इसके बाद एक ही झटके में आलू समेत विभिन्न हरी सब्जियों की कीमतों में कई रुपए तक प्रति किलो की कमी आ गई. वहां की टास्क फोर्स टीम ने थोक व्यापारियों के वजन में भी हेरा फेरी पकड़ी. कुछ व्यापारियों के खिलाफ चालान भी किया गया है.

कोलकाता की तरह अगर सिलीगुड़ी के बाजारों में भी टास्क फोर्स के लोग कार्रवाई करें, छापामारी अभियान चलाएं तो निश्चित रूप से इसका अच्छा असर पड़ेगा और आम जनता को सब्जियों की भारी महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है. सिलीगुड़ी के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस और टास्क फोर्स की टीम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार सख्ती से कदम उठाएगी. ममता बनर्जी ने टास्क फोर्स को सिर्फ 10 दिनों की मोहलत दी है. ऐसे में यह मानकर चलना चाहिए कि 10 दिनों मे सब्जियों की कीमत में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.

आपको बता दूं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टास्क फोर्स को स्थिति की समीक्षा करने के लिए हर हफ्ते नियमित रूप से बैठक करने और हर सप्ताह मुख्यमंत्री को इसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने राज्य प्रशासन और टास्क फोर्स को जमाखोरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने और नियमित रूप से बाजारों की निगरानी करने का निर्देश दिया है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *