सिलीगुड़ी: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) फूलबाड़ी में आदिकवि भानुभक्त आचार्य की 210वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या मनोवारा बी.अहमद ने दीप प्रज्जवलित कर तथा आदिकवि भानुभक्त आचार्य की प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। छात्रा सुमय ली और श्रेयसी शाहा द्वारा संचालित कार्यक्रम में वैभवी शर्मा और अहाना छेत्री ने नेपाली और अंग्रेजी में भानुभक्त आचार्य का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। कक्षा चौथी से बारहवीं तक के छात्रों ने भानुभक्त आचार्य को समर्पित एक भावपूर्ण और मधुर गीत प्रस्तुत किया। छात्रों के बीच धीरे-धीरे सफलता राई, अर्णव राई और मियोग मोक्तान ने कांतिपुरी नागरी, घासी और भानु तू कितना महान् कविता खूबसूरती से पाठ किया।
इसी प्रकार भानुभक्त घाँसी से कैसे प्रभावित हुए और काव्य रचना करने लगे, यह दर्शाने के लिए छात्रों ने घाँसी नाटक प्रस्तुत कर भानुभक्त और घाँसी का अभिनय किया। छात्राओं द्वारा नेपाली लोकगीतों पर सुन्दर नृत्य किया गया, ऐसे में नन्हें छात्र-छात्राओं ने नेपाली सांस्कृतिक वेशभूषा पहनकर रैंप वाक् कर सभी का मन मोह लिया।
छात्रों ने भानुभक्तिय रामायण के श्रीबालकाण्ड और श्रीअयोध्याकाण्ड के कुछ श्लोक को भावपूर्ण और गीतात्मक शैली में गाया। रामायण पाठ करते हुए प्रेप के नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने राम, सीता, लक्ष्मण, भरत व हनुमान का अभिनय कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भानु जयंती के इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल के साथ-साथ अकादमिक समन्वयक सुचिता योंजन ट्याटर, डॉली दास, नेहा गुप्ता, जयता दास, सुरभी तिवारी, साथ ही अकादमिक समन्वयक अरिंदम सेनगुप्ता, धृतिमान विश्वास, आकाश छेत्री, सुभाष छेत्री,
शुभदीप भौमिक और शिक्षकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य मनोवारा बी अहमद ने घाँसी से प्रेरित भानुभक्त के नेपाली भाषा, साहित्य और समाज में योगदान के बारे में बताया और इस बात पर जोर दिया कि, हम इंसान हैं, इसलिए हमें इसकी समझ होनी चाहिए,भानुभक्त की तरह लोक कल्याण के लिए हमें भी कुछ करना चाहिए, अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)