December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

घर से लैपटॉप और मोबाइल फोन चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार !

सिलीगुड़ी: चोरी का लैपटॉप और मोबाइल बरामद, आरोपी गिरफ्तार | बीते महीने की 14 तारीख को जलपाई मोड़ निवासी डेन्जोंग भूटिया के घर चोरी की घटना घटित हुई थी | चोर बड़ी शातिरता से घर में रखे लैपटॉप और मोबाइल फोन के अलावा डिजिटल घड़ी को चुरा लिया था | इस मामले को लेकर डेन्जोंग भूटिया ने खालपाड़ा चौकी में बीते महीने की 16 तारीख को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी | खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू की और आरोपी को मिलन मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी का नाम निचेन तमांग बताया गया है और वह मूल रूप से कर्सियांग के वार्ड नंबर 11 का निवासी है | पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया | आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *