November 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना दार्जिलिंग लोकसभा चुनाव सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है और इस मामले को लेकर अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया | घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया |

सिलीगुड़ी: आज नगर निगम द्वारा मल्लागुड़ी में चलाए गए फुटपाथ अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान काफी उत्तेजना का माहौल बन गया था | आक्रोशित लोग आईएनटीटीयूसी के झंडे को हाथों में लेकर सड़कों में उतर आए थे | वहीं इस मामले को लेकर डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि, कुछ दिनों की मोहलत दी जाएगी , लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ने जो आदेश दिया है उसी के अनुसार ही कार्य किया जाएगा | राज्य में जो भी कार्य होंगे वह मुख्यमंत्री ही तय करेंगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, पार्टी का झंडा लेकर जो इस तरह की घटना घटित हो रही है, इसका निर्णय पार्टी द्वारा ही ली जाएगी | इसके अलावा उन्होंने कहा कि, राज्य की मुख्यमंत्री और नगर निगम द्वारा मिलकर जो सिद्धांत लिया गया है उसी के अंतर्गत ही कार्य किए जा रहे है |

सिलीगुड़ी: रंगापानी क्षेत्र में फिर ट्रेन हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया | फिर रंगापानी क्षेत्र में तेल टैंकर के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए | रेलवे सूत्रों के मुताबिक मालगाड़ी बुधवार को रंगापानी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के शेड में जा रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए और रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया | पटरी से उतरे डिब्बों की मरम्मती का काम किया जा रहा है |

सिलीगुड़ी: आशीघर चौकी के अंतर्गत पूर्वी चोइन पाड़ा इलाके में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई | जानकारी अनुसार रोजाना की तरह घर में ताला लगाकर कामना घोष काम पर चली गई थी और जब रात को वो काम से लौट कर घर वापस आई, तो उन्होंने देखा कि, घर में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था और घर से गहने व सामान भी गायब थे | आशीघर चौकी की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की |

सिलीगुड़ी: आज सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत प्रधान नगर थाने की पुलिस द्वारा रक्तदान सिविल का आयोजन किया गया | इस रक्तदान शिविर में सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर भी पहुंचे, उन्होंने इस दौरान शहर की सुरक्षा को लेकर विभिन्न जानकारियां देते हुए कहा कि, पूरे शहर में सीसीटीवी लगाए जाएंगे और आगामी दुर्गा पूजा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है इसके अलावा बताया कि, रात को अब सिलीगुड़ी के गली-गली में पुलिस गश्त लगाएगी ताकि शहर में किसी तरह की अपराधी घटना घटित ना हो |

सिलीगुड़ी: एसएसबी के 41 वें बटालियन के जवानों ने मंगलवार देर रात दो व्यक्तियों को भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में देखा, तब उन्होंने व्यक्तियों से पूछताछ की, तो उनमें से एक का नाम अरुण लिंबू है जो नेपाल झापा के निवासी है, वहीं दूसरा डेलीयाही सरिया आइवरी कोस्ट का रहने वाला है, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया | आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |

दार्जिलिंग: दार्जिलिंग में अग्निकांड की घटना से मचा हड़कंप | बता दे कि, आज दोपहर को 1:30 के बाद चौरास्ता टीएन रोड में यह अग्निकांड की घटना घटित हुई | इस अग्निकांड ने देखते ही देखते दो रेस्टोरेंट को अपने चपेट में ले लिया | यह आग लगी इतनी भयावह थी कि,दो रेस्टोरेंट जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए | स्थानीय वासियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया | वहीं क्षेत्र के लोग इस अग्निकांड को देखकर काफी भयभीत भी हो गए थे, इस अग्निकांड में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *