सिलीगुड़ी: शहर के मेयर गौतम देब टॉक टू मेयर कार्यक्रम के माध्यम से शहर वासियों की परेशानी सुनते हैं और उन परेशानियों को सुनकर उसे हल करने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन इन दिनों देखा जाए तो टॉक टू मेयर कार्यक्रम में बच्चें फोन कर मेयर को परेशानियां बता रहे हैं | फिर सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 2 से ऋषि विश्वास नामक एक छात्र ने मेयर को फोन किया और बताया कि, वहां की सड़के काफी जर्जर हालत में है, जिससे उन्हें रोज स्कूल जाने में दिक्कत होती है, मेयर ने बच्चें की परेशानी सुनकर उसे गंभीरता से लिया और कहा कि, इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम ने शहर वासियों की सुविधा के लिए सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए 36 लाख 50 हजार रुपये के दो वाहन और कचरा सफाई के लिए 10 लाख 96 हजार रुपये के 3 ट्रैक्टरों को सड़क पर उतरा | आज इसका उद्घाटन मेयर गौतम देब ने हरा झंडा दिखाकर किया |
सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के लेलिन कॉलोनी निवासी बिशु सिंह और उनके परिवार के सदस्य रोज की तरह खाना खा कर सो गए तभी चोरों का झुंड उनके घर में घुस गया और घर के अंदर रखे अलमारी का ताला तोड़कर सारा सामान चुरा कर फरार हो गया। इस घटना की खबर फैलते ही स्थानीय निवासी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई | पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है |
सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए यौन उत्पीड़न मामले में एक सुरक्षा कर्मी को गिरफ्तार किया | आरोपी का नाम राकेश राई बताया गया है और वह सिक्किम नामची का निवासी है | शुक्रवार को कपड़े देने के बहाने राकेश राई ने एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न किया था | इस मामले को लेकर नाबालिग के परिवार वालों ने प्रधान नगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी राकेश राई को गिरफ्तार किया | आज आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: डॉक्टर के हड़ताल के कारण मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बांग्लादेश से मरीज इलाज करने पहुंचे हैं, लेकिन डॉक्टरों के हड़ताल के कारण उन्हें निराश होना पड़ रहा है |
सिलीगुड़ी: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पूरे राज्य में राजनीतिक उबाल आ गया है | विपक्षी दल इस मामले को लेकर सत्ता रूढ़ पार्टी को घेर रहे है और न्याय की मांग भी कर रहे है | वही अब सिलीगुड़ी में सत्ता दल ने आज विरोध रैली निकाली और इस मामले से जुड़े आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)