सिलीगुड़ी: आरजी कर मेडिकल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्याकांड को लेकर पूरे बंगाल में तनाव की स्थिति बनी हुई है | बंगाल के प्राय सभी क्षेत्रों से एक ही आवाज गूंज रही है, वी वांट जस्टिस | आरजी मेडिकल में महिला हत्याकांड की घटना 9 अगस्त को घटित हुई थी, उसके बाद से ही लोग सड़कों पर उतर कर न्याय की मांग करने लगे थे, इस हत्याकांड के बाद 14 अगस्त को महिलाओं ने रात्रि दखल करो के साथ रात को प्रदर्शन किया था और इस प्रदर्शन की चर्चा पूरे देश में हुई थी , लेकिन उसी रात को एक आदिवासी समुदाय की 22 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या कर दी गई | आज इस घटना के विरोध में सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के गोवालटुली मोड़ से एक विरोध रैली निकाली गई | इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, जहां आरजी कर मेडिकल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म हत्या के विरोध में लोग अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, तो वही उसके कुछ दिन बाद ही एक युवती की निर्मम हत्या कर दी गई |
बता दे कि, युवती बार्ता विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा दर्शनशास्त्र की छात्रा और झपंताला गांव की निवासी थी | आज प्रदर्शनकारियों ने अपराधियों को सजा देने की मांग को लेकर फांसीदेवा थाने का घेराव किया, साथ ही ज्ञापन भी सौंपा और प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं सुरक्षा को लेकर चिंता भी व्यक्त करते हुए कहा कि, हमने मुख्यमंत्री को इस मामले को लेकर पत्र लिखा है, हम चाहते हैं कि, राज्य की महिलाएं सुरक्षित रहे और इस मामले में अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)