सिलीगुड़ी: हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है, मान्यता यह भी है कि,सोने के अलंकार का निर्माण भी भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था और आज पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है धार्मिक मान्यता के अनुसार कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा का अवतार हुआ था और इसी वजह से इस दिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है | आज के दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करने से जातक को कार्य क्षेत्र में आ रही बाधा से मुक्ति मिल जाती है और व्यापार में अपार सफलता प्राप्त होती है | पूरे देश के साथ आज सिलीगुड़ी में भी आज विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है | बता दे कि, सिलीगुड़ी नगर निगम में भी पहली बार विधि अनुसार विश्वकर्मा पूजा की गई | इस दौरान मेयर गौतम देब के अलावा नगर निगम के सभी अधिकारी उपस्थित हुए, साथ ही इस शुभ दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इसमें नगर निगम के अधिकारियों व वार्ड पार्षदों के अलावा सिलीगुड़ी की आम जनता ने रक्तदान किया | रक्तदान शिविर का उद्घाटन मेयर गौतम देब ने किया, भगवान विश्वकर्मा के पूजा के बाद नगर निगम के सभी वाहनों की पूजा की गई |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)