December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

दुर्गा पूजा और नवरात्रि पर रेलवे भी कर रहा है ‘देवी भक्ति’ !

क्या आप नवरात्रि का व्रत रखते हैं? क्या आप 9 दिनों से देवी दुर्गा की आराधना कर रहे हैं? कल्पना करिए कि आपको अचानक कहीं यात्रा करनी पड़ जाए तो क्या होगा? आप सोच रहे होंगे कि आपका व्रत टूट जाएगा या विधिपूर्वक नहीं हो सकेगा अथवा इसमें अनियमितता होगी, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे आपकी समस्या का समाधान करते हुए आपके लिए व्रत की थाली हाजिर कर रहा है.

दुर्गा पूजा और नवरात्रि की देशभर में धूम मची है. लोग नवरात्रि पर उपवास से लेकर देवी दुर्गा की भक्ति में लीन है, तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों और क्षेत्रों में दुर्गा पूजा, पंडाल और देवी दुर्गा की भक्ति की जा रही है. ऐसा लग रह रहा है कि कण कण दुर्गा मां की भक्ति में लीन है. ऐसे में रेलवे भी कैसे पीछे रहता. रेलवे की ओर से भी देवी दुर्गा की भक्ति, उपासना और नवरात्रि स्पेशल की आराधना की तैयारी की गई है.

नवरात्रि और देवी दुर्गा की भक्ति और आस्था में समाया रेलवे की ओर से रेल गाड़ियों में मां के भक्तों को नवरात्रि स्पेशल थाली उपलब्ध कराई जा रही है. जो लोग नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं या फिर देवी दुर्गा की आस्था में लीन हो चुके हैं, उनके लिए सात्विक भोजन का रेलवे की ओर से पूरा प्रबंध है. केवल इतना ही नहीं, जिन रेलवे स्टेशनों पर दुर्गा पूजा और नवरात्रि की धूम देखी जा रही है, उन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई स्टॉपेज की व्यवस्था की गई है.

.देशभर के 150 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली उपलब्ध कराई जा रही है. अगर आप पूजा के दौरान ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो ऑनलाइन अथवा मोबाइल ऐप के जरिए अपने लिए नवरात्रि स्पेशल थाली मंगा सकते हैं. नवरात्रि स्पेशल थाली ज्यादा महंगी नहीं है और शुद्ध व पौष्टिकता से भरपूर है. इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है.

जिन रेलवे स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल थाली उपलब्ध रहेगी, उनमें से पटना, मुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर,लखनऊ, लुधियाना , चेन्नई, सिकंदराबाद, अमरावती ,हैदराबाद ,तिरुपति, जालंधर, उदयपुर ,बेंगलुरु, नई दिल्ली ,ठाणे, पुणे,बेंगलुरु इत्यादि 150 से अधिक स्टेशन शामिल हैं, जहां यात्रियों को नवरात्रि स्पेशल थाली मिल सकेगी. अगर आपको नवरात्रि स्पेशल व्रत की थाली चाहिए तो आईआरसीटीसी के ऐप पर जाएं, अपना पीएनआर नंबर डालें और थाली को बुक करा सकते हैं. कुछ ही समय में शुद्ध व्रत का भोजन आपके पास उपलब्ध हो जाएगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *