सिलीगुड़ी: माँ दुर्गा के विसर्जन के बाद अब बंगाल में कोजागरी लक्ष्मी पूजा की तैयारियां जोरो पर है | देखा जाए तो यह त्यौहार बंगाल के लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं बता दे कि,कोजागरी पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा के लिए निशिता मुहूर्त की विशेष मान्यता है और इस वर्ष कोजागरी लक्ष्मी पूजा 16 अक्टूबर को मनाई जा रही है |
दुर्गा पूजा के समापन के बाद बजार हाट सुनसान पड़ गए थे, लेकिन कोजागरी लक्ष्मी पूजा को लेकर अब बाजारों में रौनक लौट आई है | सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों के साथ जलपाईगुड़ी में भी लक्ष्मी पूजा को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है और बाजारों में भी खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है,
लेकिन महंगाई के कारण खरीदार मायूस भी है, जिस तरह से सब्जियों और फलों के दाम आसमान को छू रहे हैं उससे पूजा बाजार कहीं ना कहीं फीका पड़ रहा है | माँ लक्ष्मी को विभिन्न तरह के पकवानों के भोग लगाए जाते हैं और पकवानों के स्वाद पर भी महंगाई का असर पड़ रहा है, लेकिन बढ़ती महंगाई को अनदेखा कर लक्ष्मी पूजा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है, वही घर की महिलाएं माँ लक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों की सफाई में लगी हुई है | विशेष कर बंगाल में कोजागरी लक्ष्मी पूजा को धूमधाम के साथ मनाया जाता है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)