सिलीगुड़ी: डेंगू को लेकर एक ओर जहां विपक्ष दाल सिलीगुड़ी नगर निगम को घेर रही है, तो वही नगर निगम का कहना है कि, डेंगू इस वर्ष नियंत्रण में है | आज नगर निगम में एक बैठक के दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार और वाम पार्षद सरजेंदु चक्रवर्ती के बीच गहमागहमी हो गई | रंजन सरकार ने भी काफी कड़े तेवर दिखाए, बता दे कि, डेंगू को लेकर जब बैठक में पार्षद सरजेंदु चक्रवर्ती ने अपनी शिकायतों को सामने रखा, तो उस दौरान माहौल गर्मा गया, वहीं पार्षद का कहना है कि, डेंगू को लेकर शहर वासी आतंकित है, उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव को लेकर भी कई तरह के नुकसान के बारे में बताया, लेकिन इस शिकायत को सुन कर डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने उन्हें तीखे स्वर में जवाब दिए, उसके बाद देखते ही देखते बैठक का माहौल गर्मा गया था, दोनों के बीच कड़वे वार्तालाप के बाद मामले को शांत किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)