सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी यह वह शहर है जहां 37 वर्षो तक वाम ने राज किया | 37 वर्षो के लंबे अंतराल तक वाम सिलीगुड़ी नगर निगम में विराजमान थे और बीते 3 सालों से अब नगर निगम की बागडोर तृणमूल सरकार ने संभाली हुई है | बता दे कि, 3 सालों से सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब सिलीगुड़ी शहर को विकसित करने के दिशा में अग्रसर है | वे लगातार हर पहलू पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, शहर की सुंदरीकरण हो या सड़कों का निर्माण , या फिर बेघर लोगों को पुनर्वास देना हो, नगर निगम के मेयर गौतम देब वो हर कार्य कर रहे हैं, जिससे सिलीगुड़ी वासियों को सहूलियत मिले, लेकिन आज बोर्ड मीटिंग के दौरान वामपंथी पार्षद नुरुल इस्लाम और शहर के मेयर गौतम देब के बीच में बड़ी बहस हो गई | नुरुल इस्लाम ने इस बोर्ड मीटिंग में 37 साल तक वामपंथी द्वारा किए गए, कार्यों का लेखा-जोखा तैयार कर पेश किया, उस दौरान शहर गौतम देब ने उन्हें कहा कि ,आप जो बता रहे हैं वह पूरी तरह सच नहीं है, हमने भी 3 सालों में ऐसे बहुत से कार्य किए हैं, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है | हम लगातार सिलीगुड़ी में विकास कार्य कर रहे हैं, सड़कों का निर्माण हो, या पानी की व्यवस्था हो धीरे-धीरे ही सही, लेकिन हम कार्य को कर रहे हैं, मेयर ने यह भी बताया कि, नगर निगम के लिए नए भवन का निर्माण करना, सड़कों का चौड़ीकरण करना, ऐसे बहुत से कार्य है, जो इन तीन वर्षों में किए गए है | इस बैठक के दौरान माहौल काफी गर्मा गया था और मेयर गौतम देब व वाम पार्षद नुरुल इस्लाम के बीच बहस काफी बढ़ गई थी | लंबी बहस के बाद मेयर ने खुद को शांत करते हुए, उत्तेजित हुए माहौल को भी शांत किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)