सिलीगुड़ी: हीरो फिल्म की मीनाक्षी को आज भी भारतीय दर्शक याद करते हैं, ‘पेंटर बाबू’ से मीनाक्षी ने एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें स्टारडम उसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘हीरो’ से मिली थी और इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि के हीरो जैकी श्रॉफ थे। साल 1983 में आई ‘हीरो’ फिल्म के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें ‘दामिनी’, ‘मेरी जंग’, ‘शहंशाह’, ‘बड़े घर की बेटी’, ‘प्यार का कर्ज़’ और ‘घायल’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं |
उन्होंने अपने नृत्य और अदाकारी से करोड़ों भारतवासियों के साथ विदेशियों का भी दिल जीता | उन्होंने ऐसी बहुत सी फिल्म की हैं, जिससे उन्होंने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन उनके दामिनी के किरदार ने महिलाओं के अंदर एक क्रांति की ज्वाला को भड़का दिया था, जिस तरह से दामिनी फिल्म में मीनाक्षी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी को लेकर चर्चा बटोरी थी, वो आज भी कायम है, इस फिल्म से वो महिलाओं की चहेती भी बन गई थी | मीनाक्षी एक बेहतरीन नृत्यकार और अदाकारा है | फिलहाल उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली है, लेकिन आज उनकी एक झलक पाने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट में उनके प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जैसे ही वह बागडोगरा एयरपोर्ट से बाहर निकली, लोग हाथों में गुलदस्ता लेकर उनका स्वागत करने लगे | उनकी सादगी और खूबसूरती इतने सालों बाद भी बरकरार है, उनकी मुस्कुराहट में मासूमियत आज भी झलकती है | जानकारी मिली है कि, वे मालदा में झालझलिया यूथ की काली पूजा का उद्घाटन करने पहुंचेंगी, इसलिए वह बागडोगरा एयरपोर्ट पर आई हुई थी, लेकिन जैसे ही सिलीगुड़ी के दर्शकों को उनके आने की खबर मिली लोग इकट्ठा होकर उनका स्वागत करने लगे, वही मीनाक्षी ने भी मुस्कुराकर सिलीगुड़ी वासियों का अभिनंदन किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)