सिलीगुड़ी: श्याम पूजा की समाप्ति के बाद और अब कुछ दिनों बाद आस्था का महापर्व छठ पूजा को किया जाएगा | और अब छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है | छठ पूजा के मद्देनजर सिलीगुड़ी के विभिन्न नदी के घाटों की सफाई की जा रही है | बता दे कि, छठ पूजा को लेकर नगर निगम भी पूरी तरह संक्रिय है, वहीं पंचायत क्षेत्र में भी नदी के घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गई है | आज सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी पोराझाड़ ग्राम पंचायत द्वारा नदी के घाटों की सफाई की गई | पहले तो पंचायत द्वारा नदी के घाटों का निरीक्षण किया गया, उसके बाद आज पोराझाड़ सातशिवम घाट की सफाई शुरू हो गई | बता दे कि, जेसीबी और सफाई कर्मियों द्वारा लगातार नदी और नदी के घाटों की साफ सफाई की जा रही है | इसके अलावा जानकारी यह भी मिली है कि, इस वर्ष एंबुलेंस और मेडिकल सुविधाओं की पहल की जा रही है, यहां लगभग 23 वर्षों से छठ पूजा की जा रही है और इस वर्ष बड़े पैमाने में छठ घाटों की सजावट की जाएगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)