सिलीगुड़ी: छठ पूजा के पावन अवसर पर 18 नं वार्ड कमेटी द्वारा वार्ड पार्षद संजय शर्मा के संयोजन में लगभग 650 छठ व्रतियों को पूजन सामग्री वितरण आज स्थानीय आर ए सी क्लब प्रांगण में किया गया । इस दौरान वार्ड पार्षद व समाजसेवी संजय शर्मा ने कहा कि, वार्ड के सभी छठव्रति परिवार के सहयोग के लिए हम संकल्पित हैं, उन्होंने वार्ड वासियों की तरफ से निगम प्रशासन एवं विशेषकर मेयर गौतम देब को धन्यवाद देते हुए कहा कि, आपके मार्गदर्शन मे हम 18 नं वार्ड में व्यापक विकास कार्य कर पा रहे हैं । मेयर गौतम देब ने सभी को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि, वार्ड के पार्षद संजय शर्मा वार्ड वासियों की भरपूर सेवा कर रहें हैं, वार्ड में विकास के कई कार्य हो रहे हैं, सिलीगुड़ी की छठ पूजा सारे देश मे प्रसिद्ध है, हम इसे और भी ज्यादा विस्तार देने की कोशिश कर रहें हैं। वही डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर किए जा रहे छठ घाटों की सुचारु व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि, बिहार के बाद सिर्फ बंगाल में ही छठ पूजा की दो दिन की छुट्टी मिलती है, उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि, छठ मैया के आशीर्वाद से अभी तक के सभी पर्व त्यौहार सुचारू रुप से सम्पन्न हुए हैं तथा छठ पूजा भी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न होगा। तृणमूल जिला अध्यक्ष श्रीमती पापिया घोष ने संदेश सुनाते हुए कहा, छठ पूजा में हम जो सहयोग करते हैं, वो छठ मैया की कृपा से सम्भव होता है। उन्होंने छठ घाटों की पर्याप्त व्यवस्था के लिए निगम प्रशासन को विशेष रुप से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संयोजक सुशील वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पार्षद संजय शर्मा ने विशिष्ट समाज सेवी नारायण अग्रवाल, पवन अग्रवाल (सरपंच), विष्णु केड़िया, दिलीप चौधरी, सुभाष अग्रवाल (मोती केसरी), सिताराम डालमिया, संजय चिरानीया, पवन अग्रवाल (शिवलाल चिरंजीलाल), शंकर गोयल, मनोज बंका, भीम गोयल, नटवर नकीपुरिया का उनके सहयोग के आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे एम आइ सी मानिक दे, बोरो चेयरमेन मिली सिन्हा, पार्षद अभया बसु, बासुदेव घोष, आलोक भक्त, कुन्तल राय, पिन्टु घोष उपस्थित थे, आयोजन की सफलता हेतु देबु सेनगुप्त, असित घोष, प्रभा शील, उज्जवल घोष, राजु कमार, रानी राउत, विकास ठाकुर, सहित वार्ड के सभी कार्यकर्ता सक्रिय थे।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)