सिलीगुड़ी के एक नामी चिकित्सक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना एक नामी डॉक्टर से जुड़ी हुई है.इसलिए इसकी चर्चा शुरू हो गई है. भक्ति नगर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करके जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस ने रिमांड में लिया है.
इस घटना में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है. परंतु इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अभी कुछ दिन पहले ही बंगाल के ही एक डॉक्टर द्वारा महिला मरीज के साथ दुष्कर्म और उसे ब्लैकमेल करके लाखों रुपए ठगने की घटना प्रकाश में आई थी. यह मामला उत्तर दिनाजपुर का था.
यहां क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर ने एक महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन देकर दुष्कर्म किया था और फिर उसका न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. उक्त डाक्टर ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर के बल पर युवती से लाखों रुपए की वसूली की थी.
जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार सिलीगुड़ी के एक संभ्रांत इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर बजरंग अग्रवाल के घर में एक नाबालिग लड़की चौका बर्तन का काम करती थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की कुछ ही दिनों से उनके घर आया का काम कर रही थी. एक दिन डॉक्टर बजरंग अग्रवाल की नीयत लड़की पर खराब हो गई. उन्होंने अकेलेपन का फायदा उठाया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.
आरोप है कि लड़की के मना करने के बावजूद डॉक्टर बजरंग अग्रवाल उसके साथ मनमानियां करते रहे. लड़की उनकी कैद से छूटने का प्रयास करती रही. पर वह खुद को बचा नहीं सकी. डॉक्टर ने उसकी अस्मत लूट ली. पीड़ित पक्ष के द्वारा भक्ति नगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में यह बात कही गई है. लुटी पिटी लड़की रोते हुए बजरंग अग्रवाल के घर से निकल गई और अपने घर पहुंची.
जब वह अपने घर पहुंची तो उसकी अवस्था बता रही थी कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. पहले तो लड़की ने कुछ नहीं बताया, लेकिन जब घर वालों ने उसकी हालत के बारे में पूछा तो उसने सब कुछ सच-सच बता दिया. यह जानने के बाद लड़की के घर वाले पीड़ित बालिका को लेकर भक्ति नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और थाना प्रभारी को सारी बात बतायी.
भक्ति नगर थाना प्रभारी ने पीड़ित लड़की से पूछताछ की. जब पुलिस को लगा कि पीड़िता के साथ कुछ गलत हुआ है, तो वह मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही में जुट गई. पुलिस ने पीड़िता से एक शिकायत पत्र लिया. उसके आधार पर ही डॉक्टर बजरंग अग्रवाल को सोमवार रात भक्ति नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. मंगलवार की सुबह पुलिस ने डॉक्टर बजरंग अग्रवाल को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड में लिया गया है.
सवाल उठ रहा है कि एक तरफ RGकर मामले को लेकर अस्पतालों के डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं और पीड़ित पक्ष के लिए न्याय और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ इसी पेशे से जुड़े कुछ लोग ऐसे आंदोलनकारी डॉक्टरों की छवि धूमिल कर रहे हैं. जो सत्य निष्ठा और महिला सुरक्षा के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं, ऐसे माहौल में ऐसी घटनाएं कहीं ना कहीं उन डॉक्टरों के आंदोलन को कमजोर कर रही है.
बहरहाल भक्ति नगर पुलिस आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है. डॉक्टर के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की जानकारी मिली है. यह पता नहीं चल सका है कि बजरंग अग्रवाल ने इस घटना को कैसे अंजाम दिया. क्या उसने अकेला इस घटना को अंजाम दिया, अथवा उसके साथ कुछ लोग शामिल हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है. पीड़िता का मेडिकल कराए जाने की भी जानकारी मिल रही है.