सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में छठ पूजा को लेकर जहां तैयारी जोरों पर है तो वही पुलिस प्रशासन भी छठ पूजा में शहर की सुरक्षा को लेकर तैनात है, कुछ घंटे पहले ही सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने छठ पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक की थी, जिसमें पुलिस ने कहा कि, वह शहर की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। तो वही बागडोगरा एयरपोर्ट संलग्न इलाके में बागडोगरा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की और तीन युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया । जब हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से पूछताछ की गई, तो पुलिस को उन पर शक हुआ और उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो आग्नेयास्त्र और 30 कारतूस बरामद किए गए । गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम 42 वर्षीय सौमित्र पाल, 25 वर्षीय पुलक राय और 34 वर्षीय प्रीतम सरकार बताया गया है, इनमें से दो गिरफ्तार व्यक्ति बालूरघाट के निवासी बताए गए हैं। वहीं गिरफ्तार आरोपियों को कल सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया जाएगा । पुलिस आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद होने के बाद पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)