सिलीगुड़ी: नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन ने दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास किया | बता दे कि, आज नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन दो माइल में कई दिव्यांगों को कृत्रिम पैर लगवाए गए | इस दौरान उत्तर बंगाल के आईजी, एसएसबी और बीएसएफ के अधिकारी उपस्थित हुए थे | उपस्थित अधिकारियों ने पहले तो सभी को खाटू श्याम जयंती की शुभकामनाएं दी और इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि, नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन की ओर से आज दिव्यांगों को यहां कृत्रिम अंग लगाया जा रहा हैं जो कि, बहुत अच्छी पहल है | इन कृत्रिम अंगों के सहारे दिव्यांग अपने जीवन को कुछ आसानी से जी सकेंगे | इसके अलावा नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन के सदस्य ने यह भी कहा कि, हम कोशिश करते हैं ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद कर सकें और इसी पहल के साथ ही आज इस कार्यक्रम को किया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)