सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के दौरे पर मुख्यमंत्री दार्जिलिंग पहुंची हुई है और गाजोलडोबा में तृणमूल के झंडे को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया | प्रदर्शनकारियों ने गाजलडोबा बराज से तत्काल वाहनों को गुजरने की अनुमति देने की मांग की |
मालूम हो कि, कुछ समय पहले गाजलडोबा पुल के कमजोर होने के कारण गाजलडोबा पुल पर हाइट बार लगाकर रेत और पत्थर की लॉरियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। जहां गाजलडोबा बैराज से सटे उदलाबाड़ी से कई घाटों से रॉयल्टी लेकर सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी समेत विभिन्न स्थानों पर रेत और पत्थर पहुंचाया जाता था। गाजलडोबा बैराज बंद होने से सभी स्थानों पर बलुआ पत्थरों का मार्ग बंद हो गया है, साथ ही हजारों आम लोग बेरोजगार हो गए हैं | इसलिए आज विभिन्न ट्रक एसोसिएशनों और इसे जुड़े लोगों ने सिलीगुड़ी गाजलडोबा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)