“आज के दिन की बल्ले बल्ले हो गई, हरभजन पाजी तुसी क्या आए मेरे सिलीगुड़ी की शान बढ़ गई “
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह के प्रशंसक देश के साथ विदेश में भी है । जब भी वे खेल के मैदान में गेंदबाजी करते तब तब बल्लेबाजों की दिल की धड़कनें तेज हो जाती थी। आज वही स्पिन के शहंशाह भारत की शान हरभजन सिंह बागडोगरा एयरपोर्ट आए थे, वे वहां से पूर्णिया में क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के लिए रवाना हो गए, लेकिन जैसे ही वे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे, उनके दीदार के लिए प्रशंसकों का हुजूम इकट्ठा हो गया । इस दौरान उन्होंने सिलीगुड़ी की काफी प्रशंसा की और कहा, सबको सिलीगुड़ी एक बार जरूर आना चाहिए, वे भी दोबारा यहां आएंगे और कुछ समय इन हसीन वादियों में बिताएंगे । आज हरभजन सिंह को अपने इतने करीब पाकर सिलीगुड़ी वासियों की बल्ले बल्ले हो गई । वहीं हरभजन सिंह की मुस्कुराहट और सरलता ने उनके प्रशंसकों का दिल दोबारा लूट लिया ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)