सिक्किम: सिक्किम के विभिन्न क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हो रही है। देखा जाए तो नवंबर का महीना आधा अधूरा बीत चुका है और होले होले ठंड बढ़ती जा रही है और जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती है, वैसे वैसे पहाड़ी क्षेत्र भी पर्यटकों से गुलजार होने लगते हैं और पर्यटक सर्दियों के मौसम में बर्फबारी की तमन्ना लिए पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते हैं , लेकिन मौसम पर किसका जोर चलता है, प्राय पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद लिए बिना ही मायूस होकर लौटना पड़ता है, पर शायद इस बार मौसम भी इन पर्यटकों पर मेहरबान है, क्योंकि बीते महीने से ही सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई थी। वही बीते कल सिक्किम के नाथुला, त्सोमगो लेक, नाथंग वल्ली में जमकर बर्फबारी हुई और इस बर्फबारी से जहां पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं, तो वही प्रशासन सतर्क है । इस बर्फबारी के कारण पूरा क्षेत्र बर्फ के सफेद चादर से ढक गया है, जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षित लग रहा है और इन्हीं आकर्षित नजरे को देखने सैलानी पहाड़ी क्षेत्र की ओर खिंचे चले आते हैं । फिलहाल तो पर्यटक इस बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं । वही मौसम विभाग द्वारा जानकारी मिल रही है कि, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आएगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी । इसके अलावा सीजन के शुरुआत में ही सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी होने से पर्यटन विभाग से जुड़े व्यापारी इस वर्ष ज्यादा संख्या में पर्यटकों के आगमन की आशंका जाता रहे हैं ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)