सिलीगुड़ी: सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने आज ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के मामले में 9 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और 10 सिविक वॉलिंटियर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें एक महीने के लिए बर्खास्त कर दिया है | देखा जाए तो शहर वासी इन्हीं पुलिस कर्मियों के भरोसे रहते हैं, क्योंकि जब भी कोई अपराधी घटनाएं घटित होती है, सबसे पहले लोग पुलिस को ही सूचना देते हैं, यदि ऐसे पुलिस कर्मी ही अपने फर्ज के प्रति लापरवाही बरते तो आम जनता का क्या होगा ? कहां जाएगी यह जनता और किसे मदद की गुहार लगाएगी ? देखा जाए तो ईमानदारी और फर्ज को लेकर बड़ी-बड़ी पंक्तियां लिखी जाती है और लोग भी बड़े अच्छे-अच्छे विचार व्यक्त करते हैं, लेकिन जब इन शब्दों पर अमल करने की बारी आती है तो अक्सर लोग लापरवाह बन जाते है और कभी-कभी इस लापरवाही का अच्छा खासा भुगतान भी भुगतना पड़ जाता है | कुछ इसी तरह की हालत सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों की हुई है | सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, छठ पूजा की रात को विभिन्न घाटों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था और इस दौरान डीसीपी हेडक्वार्टर से दो एसआई ने तैनात पुलिस कर्मियों के क्षेत्रों का दौरा किया, उस दौरान जितने भी पुलिस कर्मी थे, सभी के नाम पुकारे गए और उस दौरान उनमें से कुछ पुलिसकर्मी वहां उपस्थित नहीं थे | उसके बाद से ही इस मामले की छानबीन की जा रही थी और आखिरकार इन्हें निलंबित किया गया |
बता दे कि,इन पुलिसकर्मियों में सिलिगुड़ी थाना के तीन, एनजेपी थाना से एक, पानी टंकी थाना के एक और पुलिस लाइन से चार पुलिसकर्मी शामिल है, वही 10 सिविक वॉलिंटियर को भी एक महीने के लिए बर्खास्त किया गया है | जैसे ही यह मामला सामने आया सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों के साथ पूरे शहर में सनसनी फ़ैल गई, वही कुछ इस मामले को लेकर कुछ फुसफुसाहट भी सुनाई देने लगी कि, आखिर कैसे इस मामले में किसी को निलंबित करने जैसी बड़ी सजा दी गई, तो बता दे कि, सूत्रों से जानकारी मिल रही हैं कि, 9 निलंबित हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है, क्योंकि यह 9 पुलिसकर्मी अपने कार्य क्षेत्र में भी समय अनुसार उपस्थित नहीं होते थे, साथ ही VIP दौरे के दौरान भी यह काफी लापरवाही बरते थे | इन्हीं मामलों की छानबीन करते हुए सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सख्त कार्रवाई की गई और 9 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया, साथ ही 10 सिविक वॉलिंटियर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें एक महीने के लिए बर्खास्त किया गया है | वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि, निलंबित हुए पुलिसकर्मी आगे की कार्रवाई के लिए उच्च स्तर तक जाएंगे |
ज्ञात हो कि खबर समय के प्रतिनिधि ने इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की मगर खबर प्रसारित होने तक कोई आधिकारिक बयान नहीं मिल सका है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)