सिलीगुड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग 10 विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है और इस विस्तारीकरण के फलस्वरुप सिलीगुड़ी नगर निगम वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 45 के कुल 31 परिवार पूरी तरह प्रभावित हुए हैं | बता दे कि, इन परिवारों की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के अंतर्गत आता है, जिसके कारण इन परिवारों को बेघर होना पड़ रहा है | इन बेघर हो रहे परिवार की समस्या को समझते हुए, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा 31 परिवार को जमीन का पट्टा दिया जा रहा है और जानकारी मिली है कि, इन परिवारों को 46 नंबर वार्ड अंतर्गत जमीन का पट्टा मिलेगा | आज नगर निगम में इन्हीं 31 परिवार ने जमीन के पट्टे के लिए फॉर्म भरे, इस दौरान इन परिवार के सदस्यों ने राज्य की मुख्यमंत्री और मेयर गौतम देब को धन्यवाद दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)